
महामृत्युंजय मठ (महाकाल लोक फेसेलिटी सेण्टर – २ ) में अत्यंत प्राचीन समय से स्थापित है । जिसको स्वामी अखिलेश्वरानंद ‘ अंगद शरण जी महाराज ‘ एवं ब्रह्मवादिनी माँ अपर्णा श्री भारती जी ने लगातार महामृत्युंजय यज्ञ करते हुए इस महाकाल वन में यज्ञ रूपी तपोभूमि में अत्यंत पवित्र बनाया है । इस प्राचीन मंदिर एवं अमृत झरना (छोटा कुआं) जिसके अथाह जल के द्वारा महाकाल लोक के निर्माण में कभी भी जल संकट नहीं आया यहा सदैव संतनिवास बना रहा तथा सदैव संत सेवा चलती रही है।