
गृह पूजन
किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले भगवान की पूजा करना हिन्दू धर्म का एक अनिवार्य अंग है | किसी भी व्यक्ति के जीवन में नया घर बनाना उसके सपनों को पूरा करना होता है और यह एक बहुत ही ख़ुशी का दिन होता है | ऐसे में नए घर में प्रवेश करने से पहले गृह प्रवेश पूजा करवाई जाती है | गृह प्रवेश पूजा के द्वारा हम सभी भगवान से हमारे नए जीवन की शुरुआत के लिए आशीर्वाद मांगते है साथ ही उस स्थान की नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर गृह प्रवेश पूजा के द्वारा होने वाले वैदिक मन्त्रों के उच्चारण से सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते है |
गृह पूजन का महत्व
वास्तु शास्त्र में बताया गया है की हमारा घर और जमीन भी एक जीवित प्राणी है और यदि यह लम्बे समय तक खाली रहता है तो इसमें बुरी शक्तियां रहने लगती है | यह केवल नए घर के लिए ही नहीं है यदि आप किराये के घर में जा रहे है तो भी गृह प्रवेश पूजा करवाने के बाद ही उसे रहने योग्य समझना चाहिए |
पूजा एक बहुत ही पावन काम है और इसके सही तरह से पूर्ण होने से आपके घर में शांति, समृद्धि का आगमन होता है | ऐसे में आपको गृह प्रवेश पूजा के लिए सभी व्यवस्था को सही तरह से प्रबंधन करना चाहिए |
आपके गृह प्रवेश को सफल बनाने के लिए हमारे पुरोहितों द्वारा पूर्ण धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मन्त्रों का उच्चारण किया जाता है जो की वातावरण में घुलकर आपके घर के समस्त दोषों और नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट कर वहां पर मंगलकारी जीवन ऊर्जा में प्राण भरते है जिससे यह घर आपके लिए शुभ होता है जिससे आपका और आपके परिवार का कल्याण होता है |